Undekhi Season 2 In Hindi Comparison Review

Mx Rony



Undekhi Season 2
Undekhi Season 2

महामारी के दौरान बहुत से OTT Platforms ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में अपनी जगह बनाई है उनमें से ही एक है Sony Liv जो बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है Sony Liv के दर्शकों की संख्या इस समय बहुत बढ़ चुकी है।

पिछले कुछ वर्षों में Sony Liv ने बहुत से शो रिलीज किए हैं अनदेखी 2 उनमें से एक है। वैसे तो महामारी के दौरान बहुत से वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में अपनी जगह बनाई लेकिन अनदेखी 1 ऐसे सीरीज थी जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था और तब से लोग अनदेखी 2 इंतजार कर रहे हैं यह Web Series कॉमेडी के साथ – साथ क्राइम भी दर्शाती है।

Undekhi Season 2

अनदेखी यह एक इंडियन क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसका सीजन 2 सोनी लिव पर रिलीज हो चुका है सीजन टू को देखने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि अगर आपने सीजन वन नहीं देखा है तो सबसे पहले आप सीजन वन देखें क्योंकि सीजन 2 की शुरूआत वहीं से होती है जहां से सीजन वन खत्म हुआ था और साथ ही इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड 30 से 40 मिनट का है।

अब अगर बात करें सीजन 2 के स्टोरीलाइन के बारे में तो जब मैंने इस सीजन वन देखा था तो मुझे वो बहुत ही अच्छा सीरीज लगा था और इसी वजह से मैं सीजन टू को देखना चाहता था साथ ही सीजन 2 से मेरी बहुत से एक्सेप्टेशन थी कि इस बार और बेहतरीन एंडिंग होगी लेकिन देखने के बाद ऐसा कुछ खास नहीं था यानी कि जो Season 1 था।

Undekhi Season 1 Vs Undekhi Season 2 Comparison

उसके कंपैरिजन सीजन 2 कुछ खास नहीं था इसे और बेहतर बनाया जा सकता था but इसका मतलब यह नहीं कि सीजन 2 बेकार है आप को इसे नहीं देखना चाहिए वैसे तो बहुत अच्छा है लेकिन जो एक्सेप्टेशन मैंने रखी थी Season 2 को लेकर वह पूरी नहीं हुई इसलिए मैं यह कह रहा हूं –

Season 1 बहुत अच्छा था सीजन टू के कंपैरिजन में अब सीजन 2 में सारे एक्टर्स भी वही कर रहे हैं जो पिछले सीजन में कर रहे थे कुछ खास बदलाव नजर नहीं आया खाना की शुरुआत के 2 एपिसोड अगर आप ध्यान से देखते हैं तो बाकी के एपिसोड इंटरेस्टिंग लगेंगे ऑल इन वन अगर बात करें तो सीरीज डीसेंट है, स्टोरीलाइन डीसेंट है, एक्टिंग डिसेंट है कुछ Gun फाइट भी हैं जो इस Series को रोमांचक बनाती है।

Undekhi Season 2 Release Date In India

अनदेखी की सीजन 2 यह वेब सीरीज 4 मार्च को ही रिलीज हो चुकी है जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं इसके कुल 10 एपिसोड्स है।

Previous SeasonUndekhi
Available OnSony Liv
Total Episode10 Episodes
Running Time22-30 Minutes
Released Date4th March 2022
LanguageHindi (Original)
Marathi, Tamil, Telugu, Kannada, Malyalam (Dubbed)
SubtitleEnglish
CountryIndia
Undekhi Season 2 Credit Goes to Wikki

Trailer

Credit Goes to Sonyliv

Apaharan 2 In Hindi Watch Online | Official Trailer ALT Balaji रिलीज नहीं करेगा

Related Post

close button
×