Black Crab यह एक हॉलीवुड वेब सीरीज है अगर आप रोमांच और एडवेंचर के दीवाने हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन मूवी यही है बहुत ही जबरदस्त बीएफ एक्स और बहुत ही डेंजरस सीन इसमें आपको देखने को मिलेंगे जैसे बर्फीले तूफानों से लड़ते हुए बर्फीले समुद्र में तैरते हुए बेसिकली यह मूवी 6 सैनिकों पर बनी है आज हम बात करेंगे मूवी की थोड़ी सी झलक के बारे में जो बहुत ही शानदार है आपको देखने में मजा आएगा और साथ ही पढ़ने में भी तो चलिए शुरू करते हैं..
“हम यह जंग हार रहे है लेकिन उसके बावजूद भी हमारे पास एक ऑप्शन बचा है पहली बार इन 37 सालों मे यह जगह बर्फ से ढक चुका है तुम सभी का स्वागत है इस ऑपरेशन ब्लैक क्रैब में तुम्हारा मिशन है दो कैप्सूल को लेकर समुंदर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना।”
बात करें स्टोरी के बारे में तो इस वेब सीरीज में मेन कैरेक्टर लेक लड़की है जो एक सैनिक का किरदार निभा रही है जिसकी बेटी खो गई है और अपनी बेटी को ढूंढने के लिए 6 सैनिकों के साथ बर्फीले तू पान का सामना करती है ऑल इन वन अगर बात की जाए इस मूवी के बारे में तो यह मूवी सर्वाइवर के ऊपर है।
कि कैसे वह 6 लोग समुद्र के उस पार रहने वाले एक दुश्मन को हर आते हैं और सरवाइव करते हैं इसमें सबसे खास बात यह है कि एक मां के प्यार को बताया गया है जो अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़प रही है बहुत लंबे समय से वह दुश्मनों के याद में फंसी हुई है जिसे बचाने के लिए उसकी मां हर दुश्मनों से जी जान लगा कर लड़ती है।
Original Language – Swedish
Director – Adam Berg
Producer – Malin Idevall, Mattias Montero
Writer – Pelle Rådström, Adam Berg, Jerker Virdborg
Runtime: 1h 50m
When Will Bridgerton Season 2 Be Released Best Popular Web Series