Halo 1 Of The Best Popular Sci-Fi Web Series 2022

Mx Rony



Halo

Credit Goes to Paramount +

Halo – स्वागत है आपका Web Series Joy में जहां आपको Indian web series, Hollywood web series, Korean web series, toon web series आदि के reviews बहुत ही आसान शब्दों में बताया जाता है आज हम जिस वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं वह एक हॉलीवुड वेब सीरीज है जोकि एक बहुत ही फेमस गेम से इंस्पायर्ड है जो 2001 में बहुत ज्यादा पॉपुलर थी।

इस वेब सीरीज में भविष्य में इंसान विज्ञान को किस ऊंचाई तक लेकर जाता है और कैसे अपना परचम फहराता है और कैसा जीवन यापन उस समय में वह करता है ऐसे बहुत सी चीजों के बारे में हम इस वेब सीरीज में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं…

Halo Web Series 2022

बात करें इस वेब सीरीज के स्टोरी के बारे में इस वेब सीरीज में 2552 वा साल चल रहा है यहां पर जो पृथ्वी है पूरी तरह बदल चुकी है लोगों ने चांद में अंतरिक्ष में रहने की जगह बना ली है एक बहुत ही लाजवाब दृश्य इस दुनिया का देखने को मिलता है और यहां के रहने वाले इंसान आज पूरे अंतरिक्ष में जगह जगह चक्कर लगाते हैं और घूमते रहते हैं और इसी वजह से इनके ऊपर आ चुकी है एक संकट।

जिसका नाम है कान्वेंट यह एक एलियन स्पीशीज है अब ऐसा कह सकते हैं कि हम उनके प्लेनेट पर अगर जाते हैं तो हम उनके लिए एलियन है अब वह हमारे प्लेनेट पर आए हैं तो वह हमारे लिए एलियन है जो हमारे लिए बहुत ही घातक है यहां बताया जाता है कि कान्वेंट और इंसानों के बीच बहुत ही घमासान युद्ध होता है जहां मासूम गांव वाले बीच में फंसे होते हैं और उनको बचाने के लिए Halo लोग आ जाते है।

साथ ही इसमें बताया गया है कि हेलो लोग कॉन्वेंट के आगे कमजोर पड़ने लगते हैं और उनको अपग्रेड की जरूरत होती है और उसी अपग्रेड पर कॉर्टिना को लाया जाता है काटे ना एक एडवांस कंप्यूटर प्रोग्राम थी जैसे आयरन मैन में जारविस था यहां पर कार्टेना का रोल अदा किया है एक लड़की ने जो बहुत ही क्यूट लग रही है ऑल इन वन अगर बात की जाए तो Series रोमांच से भरपूर है जिसे देखना स्टार्ट किया तो आप लास्ट तक रुकेंगे नहीं।

Halo Web Series Cast and Release Date

Master Chief, a cybernetically enhanced super-soldier, defends humanity from the alien Covenant in the 26th century.

First episode date: 24 March 2022

Budget: $90 million

Production companies: Amblin Television; 343 Industries; Showtime Networks; One Big Picture; Chapter Eleven; Paramount Television Studios

Written by: Kyle Killen; Steven Kane

Composer: Sean Callery

Original network: Paramount+

Halo Web Series Trailer

Credit Goes to Paramount +

Related Post

close button
×