Jhumke – स्वागत है आपका Web Series Joy में जहां आपको Indian web series, Hollywood web series, Korean web series, toon web series आदि के reviews बहुत ही आसान शब्दों में बताया जाता है आज हम जिस वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है –
झुमके यह एक Indian Web Series है जो उल्लू एप प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है यह एक रोमांस ड्रामा वेब सीरीज है कहानी में मेन लीड पर हैं एक काम वाली कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जिसे देखकर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है तो चलिए आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए शुरू करते हैं कहानी को..
बात करें अगर इस वेब सीरीज की कहानी की तो काम वाली मार्केट में सामान ले रही थी तभी उसकी नजर अपनी मालकिन के झुमके के ऊपर पड़ती है झुमका देखकर देखती रह जाती है उसे झुमके बहुत पसंद आते हैं वह जोर से आवाज लगाती है Priya मेम साहब आप के झुमके बहुत प्यारे हैं इस पर प्रिया का हस्बैंड कहता है कि डायमंड के हैं प्यारे तो होंगे ही।आपको वेब सीरीज अच्छा लग रहा है तो आगे पढ़े
तब वह काम वाले उस झुमके की फोटो खींच लेती है और घर में आकर अपने पति को दिखाती है और कहती है मुझे भी ऐसा झुमका ला कर दो तपति पूछता है कितने का है तब कामवाली कहती है 315000 का है इस पर उस कामवाली का पति कहता है कितना पैसा तो हमारे पास नहीं है तब कामवाली कहती है जब तक ऐसा झुमका नहीं ला कर दोगे मुझे हाथ मत लगाना।
अगली सुबह जब काम वाली प्रिया मैम साहब के घर काम करने पहुंचती है तब टेबल पर वही झुमके देखती है और फिर उनको देखते ही रह जाती है वह हाथ में उठाती है उतने में प्रिया का पति आ जाता है और कहता है कि तुम्हें यह झुमके बहुत पसंद है तो यह तुम्हारे हो सकते हैं लेकिन मेरा जो दिल में चल रहा है उसे शांत करना होगा। आपको वेब सीरीज अच्छा लग रहा है तो आगे पढ़े
उसका मतलब वह सीधा सीधा ऑफर कर रहा था कि मेरे साथ सोना होगा और इससे आगे वेब सीरीज में क्या होगा यह तो बस सिर्फ देखने के बाद ही पता चलेगा ऑल इन वन अगर बात की जाए वेब सीरीज की तो वेब सीरीज बहुत अच्छी है बट इसे फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता।
शीर्षक | झुमके उल्लु |
कास्ट | अभी तक अपडेट नहीं किया गया |
टाइप | वेब सीरीज |
शैली | नाटक |
रिलीज की तारीख | 26 अप्रैल 2022 |
निदेशक | |
ओटीटी प्लेटफॉर्म | उल्लू ऐप |
देश | भारत |
भाषा | हिंदी |
Hold Tight Netflix Web Series Full Season (2022): Watch Online