Mai – स्वागत है आपका Web Series Joy में जहां आपको Indian web series, Hollywood web series, Korean web series, toon web series आदि के reviews बहुत ही आसान शब्दों में बताया जाता है आज हम जिस वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है –
माइ वेब सीरीज 1 क्राइम फिक्शन वेब वेब सीरीज है जिसे देखने में आपको बहुत मजा आने वाला है काफी इंटरेस्टिंग है और ट्रेलर इतना धमाकेदार था आप इस फोटो से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं मैंने एक छोटा सा फोटो ऊपर दे रखा है रियल में एक मां की ममता को दिखाया गया है बेटी को लेकर वह कितनी ज्यादा दुखी हो जाती है अकेले ही पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है ज्यादा समय waste ना करते हुए बात करते हैं इस वेब सीरीज के कहानी के बारे में
बात करें स्टोरीलाइन की तो इस वेब सीरीज मेन लीड पर है साक्षी तंवर जिसकी एक बेटी है कुछ लोग उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर करते हैं फिर उसका रेप करते हैं और चालाकी से रोड एक्सीडेंट से उसे उसकी मां की आंखों के सामने मरवा देते हैं और पुलिस को यह लगता है कि यह एक एक्सीडेंट था लेकिन लड़की की मां साक्षी तंवर को यकीन नहीं होता कि मेरी बेटी का एक्सीडेंट हुआ है उसे लगता है कि मेरी बेटी की हत्या हुई है
वह उसकी तह तक जाना चाहती है कि क्यों किया, किसने किया, यह सब जानना चाहती है वह पुलिस वालों से मिलती है लेकिन पुलिस वालों से कुछ पक्का जवाब नहीं मिलता वह अकेले ही तहकीकात करने लगती है क्योंकि उसे लगता है कानून का सहारा लेने का कोई फायदा नहीं कानून उसका कोई साथ नहीं दे रही है इसलिए वह अकेले ही अपने बेटी के हत्यारे को ढूंढने में लग जाती है।
अब वह आखरी तक हत्यारे को पकड़ पाती है या नहीं यह तो वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा पर all-in-one अगर बात की जाए इस वेब सीरीज की तो बहुत ही बेस्ट स्टोरी है आप इसे देख सकते हैं फैमिली के साथ दे सकते हैं।