Mirzapur Season 3 In Hindi|Official Trailer |Mirzapur 3 Release Date ‐ Web Series Joy

Mx Rony



Mirzapur Season 3 Poster

Mirzapur Season 3 Poster
mirzapur indias most popular online

क्या होगा मिर्जापुर सीजन 3 में

Mirzapur Season 3 के बारे में बात करने से पहले पहले यह समझ लेते यह समझ लेते हैं Mirzapur season 2 episode 10 के लास्ट आधे घंटे में जो स्टोरी चल रही थी वह थी कि मिर्जापुर किंग बनने के लिए मिर्जापुर गद्दी को पाने के लिए चार खिलाड़ी दौड़ रहे थे जिसमें सबसे पहले थे गुड्डू और गोलू की जोड़ी जिनको मिर्जापुर की गद्दी तो चाहिए ही थी साथ ही मुन्ना से बदला भी लेना था जो कि बदला लिया भी प्लेयर नंबर दो मुन्ना का सपना था मिर्जापुर की गद्दी पर बैठन जो ऑलमोस्ट पूरा हो ही गया था बस गाड़ी स्टार्ट करना बाकी था पर उससे पहले मुन्ना जी चल बसे और बहुत से किससे हुए हैं अंत तक यह नहीं पता चल पाया कि मिर्जापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा।

Will There Be A Mirzapur Season 3

अब बात करते हैं Mirzapur Season 3 Announcement Mirzapur 3 की न्यू अपडेट आ चुकी है मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग गुजरात के गांधीनगर के एक कॉलेज में हो रही है जिसे मकबूल भाई कर रहे हैं मकबूल के साथ ही दयानंद शेट्टी यानी कि CID के दया भी इस शूटिंग में नजर आए मतलब मिर्जापुर सीजन 3 में इस बार सीआईडी के दया भी नजर आएंगे अभी की बात करें तो अभी जितने भी साइड एक्टर्स हैं उन सब की शूटिंग चल रही है पोस्टर्स बन रहे हैं और बात करे मेन Actors की तो जल्द ही उनको भी बुलाया जाएगा।

Mirzapur Season 3 Release Date and Time

बात करें अगर इसकी रिलीज डेट के बारे में तो ऐसा माना जा रहा है फरवरी या मार्च में सीजन 3 रिलीज होगा जैसा कि आप जानते हैं मिर्जापुर की शूटिंग में लगभग 4 से 5 महीने ही लगते हैं हालांकि सीजन टू के शूटिंग में कुछ ज्यादा समय लगा विकास लॉकडाउन था बटर लेकिन अगर देखा जाए तो मिर्जापुर के शूटिंग में 4 से 5 महीने लगते हैं इसी बेस पर अनुमान है कि release date of mirzapur season 3 2023 फरवरी या मार्च को Mirzapur Season 3 रिलीज होगा। साथ ही इसमें भी सीजन 2 की तरह 10 एपिसोड होंगे और यह सोचा गया है कि इस बार का जो 10 लास्ट एपिसोड है उसे इतने धमाकेदार तरीके से एंड किया जाए कि सब अचंभित रह जाएं।

Mirzapur Season 3 Cast

मुन्ना भैया

मुन्ना भैया , Mirzapur web series Season 3
मुन्ना भैया

मुन्ना भैया मिर्जापुर सीजन 2 के आखिर में गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने मुन्ना भैया को उसी अंदाज और उसी डायलॉग के साथ गोली मारी थी जैसा Mirzapur Season 1 कि आखिर में मुन्ना भैया ने बबलू पंडित और स्वीटी को मारा था Mirzapur Season 1 से एक अहम किरदार बबलू का खात्मा हुआ था तो मिर्जापुर सीजन 2 भी एक अहम किरदार मुन्ना भैया का खात्मा हो गया है यानी कि अब यह हम मान के चले कि मुन्ना भैया के मिर्जापुर सीजन 3 में वापसी नहीं होगी।

Akhandanand Tripathi कालीन भैया

Akhandanand Tripathi कालीन भैया, Mirzapur Season release
Akhandanand Tripathi कालीन भैया

Akhandanand Tripathi कालीन भैया मिर्जापुर की गद्दी पर विराजमान कालीन भैया को भी मिर्जापुर सीजन 2 के आखिर में गोली मार दी गई थी लेकिन आखिरी सीन में उन्हें बचते हुए भी दिखाया गया था यानी कालीन भैया का किरदार हमें अगले सीजन में भी देखने को मिलेगा कालीन भैया को बचाया है शरद शुक्ला ने अब कालीन भैया का सबसे भरोसेमंद आदमी होगा शरद शुक्ला और मुन्ना भैया के मरने के बाद मिर्जापुर के  command शरद को भी सौंप सकते हैं क्योंकि कालीन भैया इस एहसान का बदला तो चुकाएंगे ही।

गोलू गुप्ता / गुड्डू पंडित

Mirzapur Season 3 new updates
Credit Goes Mirzapur creators

गोलू गुप्ता जी किरदार मिर्जापुर सीजन 2 में सिर्फ बदले की आग में झुलस रहा है हर वक्त बंदूक चलाते हुए गोलू का आखिर में मुन्ना को मारने का सपना तो पूरा हो ही गया अब गोलू का किरदार बेहद दिलचस्प रहने वाला है गोलू ने अपनी बहन स्वीटी की हत्या का बदला ले डाला लेकिन अभी उनका सबसे बड़ा सपना तो बचा है जिसने उन्होंने अपने पिता से वादा रखा है कि वे मिर्जापुर की गद्दी पर बैठेगी मिर्जापुर की गद्दी पर राज करने का सपना देख रही गोलू गुप्ता की राह का पहला अरोड़ा होंगे खुद गुड्डू पंडित गुड्डू पंडित और गोलू का रिश्ता कभी साली जीजा का हुआ करता था लेकिन अब स्वीटी के ना होने से इस रिश्ते में कोई दम नहीं रहा गुड्डू पंडित की अब नई शादी होगी लाला की बेटी यानी अब गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित भी मिर्जापुर की गद्दी के लालच में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते हुए नजर आएंगे

शरद शुक्ला

शरद शुक्ला यह किरदार है जिसका roll अगले सीजन में सबसे ज्यादा होगा मुन्ना भैया की कमी को दूर करने की जिम्मेवारी भी शरद पर होगी शरद का दो ही संकल्प है पहला सीतापुर की गति और दूसरा गुड्डू पंडित की जान लेकर अपने पिता की हत्या का बदला लेना शरद कालीन भैया का भरोसा जीत कर मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने की फिराक में होगा और साथ ही कालीन भैया की शक्ति का इस्तेमाल कर गुड्डू पंडित की हत्या की साजिश रचते हुए नजर आने वाला है वक्त दो यह किरदार दी अगले सीजन में हम साबित होने वाला है।

मकबूल

अपनी मां और अपने भांजे को खोने वाले मकबूल अब जहां तक कालीन भैया का खास हुआ करता था अब कालीन भैया के दुश्मन हो जाएंगे इसकी शुरुआत बाबूजी को मारने के साथ ही कर चुके हैं अब मकबूल गुड्डू पंडित के साथ मिलकर कालीन भैया को चुनौती देते नजर आएंगे गोलू गुप्ता जी किरदार मिर्जापुर सीजन 2 में सिर्फ बदले की आग में झुलस पा रहा है हर वक्त बंदूक चलाते हुए गोलू का आखिर में मुन्ना को मारने का सपना तो पूरा हो ही गया अब गोलू का किरदार बेहद दिलचस्प रहने वाला है ।

• Pankaj Tripathi as Akhandanand Tripathi

• Shweta Tripathi as Gajgamini Gupta

• Ali Fazal as Govind Pandit

• Vikrant Massey as Vinay Pandit

• Shriya Pilgaonkar as Sweety Gupta

• Rasika Dugal as Beena Tripathi

• Vijay Varma as Bharat Tyagi

• Kulbhushan Kharbanda as Satyanand Tripathi

• Rajesh Tailang as Ramakant Pandit

• Divyendu Sharma as Phoolchand Tripathi

• Isha Talwar as Madhuri Yadav

• Lilliput as Dadda

• Priyanshu Painyuli as Robin

• Harshita Gaur as Dimpy

Mirzapur Season 3 Official Trailer

Credit Goes to SD INFORMATION

Chawl House 2 | Ullu Web Series | Official Trailer In Hindi – Web Series Joy

Related Post

close button
×