Sutliyan एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है जो कि Zee5 पर रिलीज हुई है वेब सीरीज बहुत कमाल की है इसमें सभी एक्टर बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है ऐसा लगता है किस में हर कैरेक्टर इंपॉर्टेंट है घर करैक्टर मेन करेक्टर है और यही एक अच्छे वेब सीरीज की पहचान है वेब सीरीज के हर एपिसोड्स को देखकर आप बहुत खुश रहने वाले हो और आखिरी एपिसोड आने तक अब बहुत ही खुश हो जाओगे क्योंकि अंत में सभी चीजें भी सॉल्व हो जाती है।
अब बात करते हैं स्टोरीलाइन की तो स्टोरी में मेन करेक्टर है सुप्रिया जोकि एक हाउसवाइफ है इनके पति का देहांत हो गया था और यह घर में अकेले हैं घर में रहकर अकेले ही छोटे छोटे हैंड क्राफ्ट डिजाइन बनाती है जो आसपास में सभी लोगों को बहुत ही पसंद था सुप्रिया जी उसी हैंड क्राफ्ट को और आगे ले जाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने घर में ही एक छोटी सी कंपनी खोली जिसका नाम था Sutliyan.
कुछ दिनों की बात थी कि उनके तीनों बेटे वापस आ गए कविता विवान और शिव पंडित अब आगे की स्टोरी है यह तीनों कैसे अपनी पर्सनल परेशानियों के साथ इस घर में रहते जो कि इस वेब सीरीज के खत्म होते होते हैं सॉल्व हो जाती हैं और यही सब इस वेब सीरीज में बताया गया है।
ऑल ओवर अगर बात करेंगे वेब सीरीज की तो यह वेब सीरीज 1 फैमिली वेब सीरीज है एक फैमिली में कैसे रहन-सहन होता है क्या क्या परेशानियां आती हैं कैसे उन परेशानियों से जूझते हैं इस सब से इसमें रियल लाइफ फैमिली प्रॉब्लम्स एक्टिंग सारी चीजों की झलक नजर आती है। अगर आप चाहते हैं एक फैमिली वेब सीरीज ड्रामा इंक्लूडेड एक शो देखन तो आप इसे देख सकते हैं आपको काफी पसंद आएगा यह वेब सीरीज।