10 Rings of Power की जब बात की जाए तो सबसे पहले ख्याल आता है बिलबो का बिलबो के जरिए ही हमें यह पता चला था कि The one जो Ring है वो कितना पावरफुल है और जब हम दिलब के साथ साथ आगे बढ़ते हैं और उसके कजन Frudo से मिलते हैं तब हमें पता चलता है कि और भी रिंग है इस दुनिया में और इन सभी रिंग्स की अलग-अलग पावर है और सभी को अलग-अलग मकसद से बनाया गया है।
जो रिंग्स की कहानी हैं जो कि अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है वह इसी ड्रिंक्स के इर्द-गिर्द घूमेगी Actually जे आर आर टोंकिन जिन्होंने यह लिखा है मिडल अर्थ की दुनिया के बारे में उनके हिसाब से दुनिया में 20 और रिंग हैं जो अलग-अलग पावर लिये हुई होते हैं मग़र इसके अलावा और भी rings हैं इसके बारे में हमें कैसे पता चलता है तो वह पता चलता है जो पहली किताब है गेम जिसमें गेंदाल और Frudo के बीच बातचीत होती है उसमें एक Poem भी बोली जाती है जिसमें जिक्र है इन सभी रिंग्स का इसमें हमें पता चलता है कि…how many rings of power were forged –
जैसे हैरी पॉटर की दुनिया में सबसे बड़ा जो मिलन है वह वर्ल्डमार्ट है उसी तरीके से द पावर ऑफ रिंग्स में जो सबसे बड़ा विलन है जिससे हमारा हीरो लड़ता है वह सोरेन है और सोरेन नहीं एल की मदद से The One Ring को बनाया और साथ ही 9 और रिंग्स बनाए थे जो इंसानों को कंट्रोल करने के मकसद से बनाए गए थे total 10 rings of power बनाई गई थी और यह कहानी इन्हीं रिंग के इर्द-गिर्द घूमेगी।
साथ ही अलग अलग दुनिया में हम लेकर जाएगी रिंग्स को पहनने से इंसान को ताकत तो मिलती ही है साथ ही हो इनविजिबल भी हो जाते हैं लेकिन वह धीरे-धीरे खत्म होते जाते हैं और एक समय ऐसा भी आता है कि वह हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं किसी को दिखाई नहीं देते all in one Nagar baat ki Jaaye तो इस बार की सीरीज बहुत ही जबरदस्त होने वाली है इसे देखकर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है।
First episode date: – 2 September 2022
Adapted from: – The Lord of the Rings
Production companies: – Amazon Studios; Tolkien Estate; Tolkien Trust, Harper Collins; New Line Cinema
Production locations: – New Zealand; United Kingdom
Producers: – Ron Ames; Christopher Newman
Original network: – Prime Video