Upload Season 2 In Hindi – मरने के बाद भी लोग जीवित रहते हैं

Mx Rony



Upload Season 2 In Hindi

Upload season 2 in Hindi
Credit Goes to Amazon Prime

यह एक साइंस फिक्शन लव स्टोरी वेब सीरीज है और यह अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाला है वैसे तो सीजन टू के 10 एपिसोड है लेकिन अभी दो ही एपिसोड्स रिलीज होने जा रहा है जिसमें से पहले का नाम है वेलकम बैक मिस्टर ब्राउन और..

दूसरे का नाम है डिनर पार्टी अब बात करेंगे अगर अपलोड सीजन 2 की तो इस में यूज होने वाले हर चीज बहुत ही एडवांस है जैसे अपने आप चलने वाली साइकिल अपने आप चलने वाली गाड़ियां और बहुत कुछ है मुझे अभी तक की सबसे बेस्ट साइंस फिक्शन Web Series लगी रही बात इसके स्टोरीलाइन की तो इसका कांसेप्ट है कि लोगों को मरने के बाद वर्चुअल रियलिटी में जीवित रखना।

Upload Season 2 In Hindi Storyline

बात करें Upload season 2 के स्टोरी की तो बहुत ही कमाल की स्टोरी है इसमें दो लवर्स होते हैं जिसमें से लड़का गरीब फैमिली से होता है और लड़की बहुत ही अमीर फैमिली से थी। इस सीजन में एक ऐसी दुनिया थी जिसमें लोग मरने के बाद अपनी यादों को वर्चुअल रियलिटी में (एक नई दुनिया है) वहां पर store कर के रख सकते थे जिससे वह हमेशा जीवित रहेंगे।

हालांकि उस दुनिया में रियल दुनिया जैसा कुछ भी नहीं होगा सब सपना सा होगा लेकिन ऐसा लगेगा कि हम रियल में जीवित है लेकिन यह एक ऐसा प्रोग्राम था जिसे सिर्फ अमीर लोग से कर सकते थे अर्थात सिर्फ अमीर लोग ही मरने के बाद भी जीवित रह सकते थे इस चीज को देखते हुए हमारे इस सीजन के हीरो गरीब लोगों के लिए…..

एक ऐसा एप्लीकेशन बना रहा होता है जिसके जरिए एक गरीब फैमिली का व्यक्ति मरने के बाद अपने यादों को virtual reality मैं स्टोर करके रख सके वह भी कम लागत में लेकिन यह बात किसी को पसंद नहीं आई और उसने हीरो की गाड़ी में कुछ ऐसे फंक्शन एक्टिवेट कर दिए कि जब हीरो ड्राइव कर रहा था तो गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल होकर ट्रक से टकरा जाता है।

अब हीरो क्रिटिकल कंडीशन में था उसके पास दो ही ऑप्शन थे या तो वह अपने आप का ऑपरेशन करवाएं और ऑपरेशन अगर फेल हो गया तो वह सीधा मर जाएगा फिर उसकी यादों को भी कवर नहीं किया जा सकता और उसके पास दूसरा ऑप्शन था कि वह अपने आप को वर्चुअल रियलिटी में स्टोर कर ले हीरो ने दूसरा ऑप्शन चुना और अपने आप को वर्चुअल रियलिटी में स्टोर करवा लिया क्योंकि हीरो की गर्लफ्रेंड बहुत अमीर थी तो उसने हीरो का सारा खर्चा उठाया।

अब हीरो वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में पहुंच चुका था लेकिन वहां वह कुछ भी अपनी मर्जी का नहीं कर पा रहा था क्योंकि वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में कुछ भी खाने पीने रहने और पहनने के लिए पैसा देना पड़ता था और वह पैसा देती थी उसकी गर्लफ्रेंड उसकी गर्लफ्रेंड ही उसके बारे में सब कुछ डिसाइड करती थी जैसे वह क्या पहनेगा, क्या खाएगा इत्यादि इससे हीरो को घुटन सी महसूस होने लगी हीरो को वर्चुअल दुनिया में अपलोड करने का काम एक लड़की ने किया था जिसका नाम नोरा था।

नोरा हीरो की काफी अच्छी दोस्त बन जाती है वर्चुअल दुनिया मैं रहने वाले लोग भी रियल दुनिया के लोगों को देख सुन सकते थे बस जिस भी व्यक्ति को रियल दुनिया से वर्चुअल दुनिया में जाना होता था उसे एक इक्विपमेंट (Equipments) पहनना पड़ता था जिसके जरिए वह वर्चुअल दुनिया में पहुंच जाते थे नोरा भी उसी इक्विपमेंट के जरिए बार-बार हीरो से मिलती है और उनमें एक गहरा रिश्ता बन जाता है।

धीरे-धीरे हीरो को पता चलता है कि उसकी कुछ मेमोरीज किसी ने डिलीट कर दी है और उसे यह भी पता चलता है कि उसका एक्सीडेंट नहीं मर्डर हुआ था और इन सब खेल के पीछे का कौन था यह जानने के लिए या तो आप अमेजॉन प्राइम पर जाइए और पूरा एपिसोड देखिए अन्यथा आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके लिए इसका दूसरा पाठ जरूर लिखेंगे।

Upload Season 2 Release Date 2022 In India

अपलोड सीजन वन में कुल 10 एपिसोड थे जिसे 1 मई 2020 को रिलीज किया गया था अगर आप चाहते हैं अपलोड से जन्म 1 को देखना तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके लिए इसे लिख भी देंगे और अगर वीडियो चाहिए तो वीडियो कॉलिंग भी दे देंगे अब बात करते हैं upload season 2 in hindi के बारे में जिसके कुल 10 एपिसोड है जिनमें से अभी सिर्फ 2 एपिसोड्स ही 11 मार्च 2022 को रिलीज किया जाएगा

Upload Season 2 trailer

Credit Goes to Amazon Prime

NaxalBari Season 2 In Hindi अंडरकवर ऑपरेशन के साथ

Related Post

close button
×