• The first season of India’s first mythological thriller ‘Asur‘ received a positive response. It is one of the top-rated Indian web series with an IMDb score of 8.5.
• देसी और सेकंड क्वार्ट Asur season 2 in April or May 2022
हम सबने बचपन में भगवान और शैतान के काफी सारे किस्से सुने हैं। अगर अच्छाई करोगे तो भगवान मिलेगा और बुराई के रास्ते पर चलोगे तो शैतान से मुलाकात होने का 100% गारंटी है लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि हम सबके अंदर अच्छाई और बुराई दोनों घुसकर बैठी हैं और किसको बाहर निकाला है उसका फैसला आपके हाथों में है।
दरअसल पूरा खेल करमा का होता है। ये दुनिया काफी छोटी है। जिसको देते हैं बदले में आपके पास घूमकर वो वापस लौट आता है आज नहीं तो कल आपके हिसाब बराबर जरूर किए जाएंगे।
अगर आप एक वर्ल्ड क्लास थ्रिलर देखना पसंद करते हैं तो इस बार आपकी सुई किसी हॉलीवुड सीरिज की नहीं आपके लिए इस बार आपकी तलाश बॉलीवुड में खत्म होने वाली है। यकीन करना मुश्किल है लेकिन असुर ने सबके होश उड़ा दिए हैं। एक जमाना था जब हम सेक्रेड गेम्स को लेकर पूरी तरह पागल हो गए थे। और इंडियन सिनेमा की तारीफ करते नहीं थकते थे।
लेकिन इस बार उस लेवल को भी पार कर दिया है एक ऐसी इंटेलिजेंट वेब सीरिज हमारे सामने आ गई है जो आपको डराती भी है और खुद पर नजर रखने के लिए मजबूर भी कर देती है। थ्रिल सस्पेंस और मिस्ट्री science का जबरदस्त तड़का लगाया गया है जो असुर को बाकी मेंबर्स से अलग लाकर खड़ा कर देती है।
सबसे जरूरी बात इस वेब सीरिज में टोटल 8 एपिसोड जो 30 – 40 मिनट तक लंबे होंगे season 2 ki Release date अप्रैल से मई 2022 के बीच में हो सकती है। asur season 2 voot app पर release होगा
Number of episodes: 8
Network: Voot
Genre: Crime, Mystery, Thriller
• Arshad Warsi would be undoubtedly seen as Dhananjay “DJ” Rajpoot
• Barun Sobti will play as Nikhil Nair
• Anupriya Goenka would be seen in Naina Nair’s role
• Ridhi Dogra can probably be seen in the role of Nushrat Saeed
• Sharib Hashmi will play as Lolark Dubey
• Amey Wagh would perform in Rasool Shaikh/Shubh Joshi’s role
• Pawan Chopra would be seen in the role of Shashank Awasthi
• Vishesh Bansal as Teen Shubh Joshi
• Gaurav Arora might play as Kesar Bhardwaj
• Anvita Sudarshan would be seen as Raina Singh
• Nishank Verma will play as Samarth Ahuja and many more characters from the previous season.
• The dead can talk”
• “Rabbit hole”
• “Peek – a – boo”
• “Ashes from the past”
• “The devil has a face”
• “The firewall”
• “Let there be darkness”
• “End is the beginning”
Asur Season 2 In Hindi
सीरीज़ की शुरुआत कुछ अजीबो गरीब murders के साथ होती है जिनको एक नजर देखते ही पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के होश उड़ जाते हैं। इनसानों की जान के साथ कुछ इस तरीके से खिलवाड़ किया जाता है कि सामने वाला उसको देखते ही भगवान को याद करने लगता है। इन सभी murders में दो बातें हमेशा एक जैसी होती हैं। पहला है एक अजीब सा दिखने वाला मास्क जिसका कनेक्शन शैतान के साथ जुड़ा हुआ है और दूसरा यह कि हर व्यक्ति के शरीर से उसके सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर को काट दिया जाता है।
ऐसे में इन केसों को सॉल्व करने की जिम्मेदारी सीबीआई के सीनियर ऑफिसर धनंजय राजपूत को सौंपी जाती है। ये दिमाग से काफी चालाक हैं और बड़े बड़े राक्षसों को कैद करने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। science मे इनका का राज चलता है और उंगलियों के निशान से लेकर हवा में उड़ने वाली अलग सी महक को भी पहचानकर बड़ी बड़ी मुश्किल को चुटकी बजाकर सॉल्व कर देते हैं।
इनका साथ देने के लिए एक दूसरे सीबीआई ऑफिसर निखिल को स्पेशली फॉरन से इमबोर्ड किया जाता है जो कि किसी जमाने में धनंजय के स्टूडेंट हुआ करते थे लेकिन चालाकी और इंटेलिजेंस के मामले में उनसे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की ताकत रखते हैं। कहानी में ट्विस्ट आता है जब दोनों धनंजय का कनेक्शन कहीं न कहीं इन सीरियल killing के साथ जुड़ जाता है।
इन दोनों के past में कुछ ऐसे इंसिडेंट्स हो चुके हैं जिनकी वजह से इन murders की शुरूआत हुई है। एक मौका तो ऐसा भी आता है जब ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और वेब सीरीज में शक होने वाले गेम की शुरूआत हो जाती है। कहीं ऐसा तो नहीं कि किलर कोई अंदर वाला ही है जो किसी बदले को पूरा करने के लिए एक अलग पहचान से धोखा देने की कोशिश कर रहा है आखिर कहानी में असुर है कौन, झूठ का सहारा लेकर किसी इंसान की जान के साथ खिलवाड़ करता है और फिर उसके पूरे शरीर को तहस नहस करके कॉपी की तरह पुलिस के सामने फेंक देता है।
सवालों के जवाब में तो असुर को देखने में बिल्कुल भी देर मत कीजिए देखो सीरियल को स्पेशल बनाता है इसमें डाला गया सस्पेंस जो आगे बढ़ते हुए एपिसोड के साथ और भी ज्यादा गहरा होने लगता है मैं दिल पर हाथ रखकर बोल सकता हूं। ये पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसमें मैं हॉलिवुड लेवल की प्लानिंग नजर आती है। कुछ ऐसे disturbing scene भी डाले गए हैं कित की रातों की नींद को कुछ दिनों के लिए भगा सकते हैं और हो सकता है कि आंखों में कुछ ऐसे अजीब से photos चिपक जाए जिनसे पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल होगा लेकिन सबसे बड़ी स्क्रीन छुपी हुई आई मास्टमाइंड किलर हैं।
Asur सीजन 2 का अभी तक कोई भी ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है
लेकिन सबसे बड़ी स्ट्रैंथ छुपी हुई है मास्टमाइंड किलर में जो पूरी वेब सीरीज को अपने इशारों पर इधर उधर नचाता रहता है। आपकी आंखों में धूल झोंकना हो या फिर Show के कैरेक्टर को प्यार से धोखा देना ये सीरियल किलर हर काम को परफेक्शन से पूरा करता है। बहुत टाइम बाद एक ऐसा शो देखने को मिला है जिसमें हीरो तो काफी चालाक है लेकिन विलन उससे भी ज्यादा खतरनाक साबित होता है।
Mirzapur Season 3 In Hindi|Official Trailer |Mirzapur 3 Release Date